IPL 2026 CSK Full Squad Hindi: आईपीएल के आगामी सीजन के लिए सभी टीमों में खिलाड़ियों की अदला-बदली के लिए हलचल मच गई है। इन्हीं टीमों में चेन्नई सुपर किंग्स का नाम भी सामने आया है, जिसने महेंद्र सिंह धोनी और ऋतुराज गायकवाड़ समेत 6 खिलाड़ियों को रिटेन किया है। तो आइए अब आईपीएल 2026 में चेन्नई सुपर किंग्स की फुल स्क्वाड जान लेते है।
धोनी और गायकवाड़ समेत 6 खिलाड़ी हुए रिटेन
आईपीएल 2026 के लिए मिनी ऑक्शन होने से पहले सभी 10 टीमों को खिलाड़ियों के रिटेन करने और रिलीज करने का आखिरी मौका दिया गया है। बीसीसीआई के सूत्रों के अनुसार आईपीएल 2026 का मिनी ऑक्शन इस साल के दिसंबर के आखिरी सप्ताह या फिर जनवरी में हो सकता है। अगर चेन्नई सुपर किंग्स की बात करें तो इस बार भी सबके पसंदीदा क्रिकेटर महेंद्र सिंह धोनी भी खेलते हुए नजर आने वाले है। चेन्नई ने धोनी के अलावा ऋतुराज गायकवाड़, रविंद्र जडेजा और शिवम दुबे को भी रिटेन किया है, जबकी दो विदेशी खिलाड़ी मथीशा पथिराना और नूर अहमद शामिल है।
इन बड़े खिलाड़ियों को भी रिलीज किया
आईपीएल 2026 के लिए चेन्नई सुपर किंग्स ने पिछले सीजन में निराशजनक प्रदर्शन करने वाले कई खिलाड़ियों को बाहर का रास्ता दिखाया है। चेन्नई ने आगामी सीजन के लिए अपने बल्लेबाजी क्रम और मिडिल ऑर्डर को मजबूत करने के लिए यह फैसला लिया है। रिलीज होने वाले खिलाड़ियों में न्यूज़ीलैंड के खिलाड़ी डेवोन कॉन्वे और रचिन रविन्द्र शामिल है। जबकी विजय शंकर और दीपक हूडा को भी बाहर कर दिया गया है। वहीं चेन्नई के प्रमुख स्पिनर रविचंद्रन अश्विन भी रिलीज किए गए है।
ये भी पढ़ें- IPL में आरसीबी का बाप कौन है? खिलाड़ी के तौर पर और टीमों के हिसाब से देखें
चेन्नई सुपर किंग्स की संभावित स्क्वाड
अभी तक आईपीएल 2026 के लिए चेन्नई सुपर किंग्स ने अपनी फाइनल स्क्वाड तैयार नहीं की है। हालांकि सूत्रों के अनुसार जल्द ही इसकी घोषणा हो सकती है। इस बार चेन्नई कुछ खिलाड़ियों को टारगेट कर सकती है, जिनमें संजू सैमसन, जॉनी बेयरस्टो, क्विंटन डी कॉक और रवि बिश्नोई शामिल है।
ये भी पढ़ें- IPL इतिहास में सबसे तेज शतक लगाने वाले टॉप-10 खिलाड़ी, लिस्ट में सिर्फ 4 भारतीय