आईपीएल में CSK का बाप कौन है? खिलाड़ी के साथ टीम का भी नाम जानें

By Ansh

Updated On:

Follow Us

who is the father of csk in ipl: आईपीएल की सबसे सफल टीमों में से एक मानी जाने वाली चेन्नई सुपर किंग्स आज के समय में करोड़ों फैंस के दिलों पर राज कर रही है। मगर क्या आपको पता है की आईपीएल में भी एक ऐसा खिलाड़ी और एक ऐसी टीम है, जिसे सीएसके का बाप कहा जाता है। हालांकि फैंस का जानने का तरीका अलग-अलग होता है, इसलिए हम आपको कुछ तरीकों में बताने वाले है की चेन्नई सुपर किंग्स का बाप कौन है।

ipl mein csk ka baap kaun hai

इस खिलाड़ी को माना जाता है CSK का बाप

क्रिकेट की दुनिया में अक्सर उन खिलाड़ियों को टीम का बाप माना जाता है, जो टीम के लिए सबसे ज्यादा योगदान देते है। अगर चेन्नई सुपर किंग्स की बात करें तो महेंद्र सिंह धोनी अकेले ऐसे खिलाड़ी है, जिनको उनके योगदान के कारण सीएसके का बाप(ipl mein csk ka baap) माना जाता है। धोनी ने अपनी कप्तानी में चेन्नई सुपर किंग्स को नई ऊंचाइयों पर पहुंचाया है और धोनी के कारण ही फैंस उसे पसंद करते है। धोनी आईपीएल में सीएसके(Chennai Super Kings) को पांच बार चैंपियन बना चुके है और इसी वजह से उनको टीम लीडर के तौर पर भी जाना जाता है।

धोनी को CSK का बाप मानने की अन्य वजह-

  • धोनी को शांत स्वभाव के कारण कैप्टन कूल के नाम से भी जाना जाता है और उनके अंदर मैच पलटने की क्षमता है।
  • धोनी हमेशा टीम के लिए खड़े रहते है और टीम को आसानी से दबाव से बाहर निकाल लेते है।
  • महेंद्र सिंह धोनी अपनी टीम के साथ ही बाकी टीमों के खिलाड़ियों को भी खेल के बारे में सिखाते है।
  • धोनी को आइकॉनिक लीडर होने के कारण भी आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स का बाप माना जाता है।

आईपीएल में सीएसके का बाप कौनसी टीम है-

अगर आईपीएल इतिहास की बात करें तो चेन्नई सुपर किंग्स खुद एक ब्रांड है, मगर सबसे ज्यादा बार आईपीएल का खिताब जीतने की बात करें तो मुंबई इंडियंस का नाम आगे है। हालांकि दोनों टीमों ने 5-5 बार खिताब जीता है, लेकिन मुंबई ने पहले यह कारनामा किया था। इसी वजह से मुंबई इंडियंस को आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स का बाप कहा जाता है। अगर दोनों टीमों के हेड टू हेड रिकॉर्ड से देखें तो 39 मैचों में मुंबई ने 21 मैच जिते है और चेन्नई को 18 मैचों में जीत मिली है।

ये भी पढ़ें- IPL 2026 PBKS Released Players List: इन 5 खिलाड़ियों को रिलीज करेगी पंजाब किंग्स, पहले वाला है सबसे खतरनाक ऑलराउंडर

ये भी पढ़ें- IPL में आरसीबी का बाप कौन है? खिलाड़ी के तौर पर और टीमों के हिसाब से देखें

You Might Also Like

Leave a Comment