IPL 2026 SRH Released Players List: मोहम्मद शमी और ईशान किशन समेत इन 7 खिलाड़ियों पर गिरी गाज, 1 विदेशी भी शामिल

By Ansh

Updated On:

Follow Us

IPL 2026 SRH Released Players List: बाकी टीमों की तरह सनराइजर्स हैदराबाद ने भी कई बड़े खिलाड़ियों को रिलीज करके सनसनी मचा दी है। इन खिलाड़ियों में ज्यादातर खिलाड़ी भारत के है और एक विदेशी भी है। हैदराबाद ने इन 7 खिलाड़ियों को रिलीज करके अपने पर्स में भारी-भरकम बचत बना ली है।

IPL 2026 SRH Released Players List: मोहम्मद शमी और ईशान किशन समेत इन 7 खिलाड़ियों पर गिरी गाज, 1 विदेशी भी शामिल

ये 7 खिलाड़ी किए गए रिलीज(IPL 2026 SRH Released Players List)

1. मोहम्मद शमी

सनराइजर्स हैदराबाद की तरफ से आईपीएल 2026 के लिए रिलीज होने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में सबसे पहला नाम मोहम्मद शमी का है। पिछले सीजन में गुजरात से निकाले जाने के बाद हैदराबाद ने शमी पर 10 करोड़ का दांव खेला था, मगर शमी ज्यादातर मैचों में फ्लॉप साबित हुए। अगर मौजूदा समय की बात करें तो मोहम्मद शमी को टीम इंडिया के लिए किसी भी फॉर्मेट में खेलने का मौका नहीं मिल रहा है, ऐसे में आगामी सीजन में उनका बेहतरीन प्रदर्शन कर पाना मुश्किल है। वहीं अब हैदराबाद के पास अब अच्छा मौका है, इसलिए शमी को बाहर करके कम बजट में अच्छे गेंदबाज पर दांव खेल सकती है।

2. ईशान किशन

आईपीएल के मौजूदा समय में सनराइजर्स हैदराबाद सबसे धाकड़ टीम बन चुकी है और इसे बनाने में सबसे ज्यादा योगदान बल्लेबाजों का रहा है। मुंबई से रिलीज होने के बाद हैदराबाद में शामिल हुए ईशान किशन पिछले सीजन में एक शतक भी लगाने में सफल हुए थे, मगर बाकी के मैचों में उनका बल्ला शांत रहा है। हालांकि हैदराबाद के पास पहले से ही धाकड़ बल्लेबाज मौजूद है और आगामी सीजन के लिए ईशान किशन की जगह एक बेहतरीन ऑलराउंडर की तलाश में है।

ये भी पढ़ें- IPL 2026 MI Released Players List: मुंबई इंडियंस की रिलीज लिस्ट में सबसे ज्यादा गेंदबाज

3. राहुल चाहर

आईपीएल में काफी समय से फ्लॉप चल रहे स्पिन गेंदबाज राहुल चाहर अब सनराइजर्स हैदराबाद से भी अलविदा होने वाले है। हैदराबाद टीम की मालकिन काव्या मारन ने राहुल चाहर को 3 करोड़ से ज्यादा में खरीदा था, लेकिन उनको 1 मैच में ही खेलने का मौका मिला। अगर इस बार की बात करें तो हैदराबाद सिर्फ अपने पर्स में पैसे बचाने के लिए राहुल चाहर को रिलीज करने वाली है।

रिलीज होने वाले खिलाड़ी भूमिका
मुख्य कारण
मोहम्मद शमी तेज गेंदबाज
IPL 2025 में निराशाजनक प्रदर्शन
ईशान किशन विकेटकीपर और बल्लेबाज
लगातार प्रदर्शन न कर पाना
राहुल चाहर स्पिनर
पिछले साल केवल 1 मैच में मौका मिला
अभिनव मनोहर बल्लेबाज रन न बना पाना
हर्षल पटेल तेज गेंदबाज
विकेट लिए लेकिन इकॉनमी रेट ज्यादा रहा
एडम ज़ैम्पा स्पिनर
विदेशी खिलाड़ियों के कारण कम मौके मिलना

 

ये भी पढ़ें- IPL 2026 RR Released Players List: संजू सैमसन समेत इन 5 खिलाड़ियों को रिलीज करेगी राजस्थान रॉयल्स, 2 विदेशी खिलाड़ी भी शामिल

Leave a Comment