IPL 2026 CSK Released Players List: चेन्नई सुपर किंग्स की रिलीज लिस्ट में ये 5 नाम सबसे आगे, धोनी का चेला भी शामिल

By Ansh

Published On:

Follow Us

IPL 2026 CSK Released Players List: आईपीएल 2025 में सबसे निराशजनक प्रदर्शन करके सुर्खियां बटोरने वाली चेन्नई सुपर किंग्स अब आगामी सीजन की रणनीतियों में लग गई है। इसके लिए चेन्नई ने अपने खेमे में बड़ा बदलाव करने की योजना बनाई है, जिसमें कई बड़े खिलाड़ियों को बाहर का रास्ता दिखाया गया है। हाल ही में कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार 5 खिलाड़ियों के नाम सामने आए है, जिनको चेन्नई सुपर किंग्स ने रिलीज(Chennai Suoer Kings Released List 2026) किया है।

IPL 2026 CSK Released Players List: चेन्नई सुपर किंग्स की रिलीज लिस्ट में ये 5 नाम सबसे आगे

ये 5 नाम सबसे आगे(CSK Released List IPL 2026)

आईपीएल 2026 के आगामी सीजन के लिए चेन्नई की तरफ से रिलीज होने वाले खिलाड़ियों में सैम करन का नाम सबसे ज्यादा चर्चा में है। पिछले सीजन में सीएसके ने सैम करन पर भारी भरकम राशी लुटाई थी, लेकिन खराब और उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर पाना उसके लिए भारी पड़ गया। जबकी रिलीज होने वाले दूसरे खिलाड़ी डेवोन कॉन्वे है, जो मोटी रकम लेने के बाद भी ज्यादातर मैचों में बाहर रहें और उनका चोटिल रहना चेन्नई के लिए नुकसानदायक साबित हुआ।

वहीं चेन्नई ने अपने भरोसेमंद खिलाड़ियों में से एक राहुल त्रिपाठी को भी रिलीज करने का फैसला किया है, जो काफी समय से उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर पाएं है। चेन्नई ने राहुल त्रिपाठी पर मध्यक्रम की जिम्मेदारी सौंपी थी, लेकिन उसको निराशा ही हाथ लगी। इनके अलावा मिडिल ऑर्डर को ही संभालने वाले दीपक हुड्डा और ऑलराउंडर विजय शंकर को भी रिलीज किया गया है।

चेन्नई का आगे का प्लान

हाल ही में कुछ दिन पहले चेन्नई सुपर किंग्स के एक अधिकारी ने बयान देकर कहा था की जो टीम का प्लान होगा, वो हेड कोच, एमएस धोनी और कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ मिलकर बनाएगें। हालांकि कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार चेन्नई सुपर किंग्स कई बड़े खिलाड़ियों को रिलीज करने के बारे में सोच रही है, ताकी अपने पर्स में ज्यादा से ज्यादा पैसे बचा सकें।

ये भी पढ़ें- IPL 2026 LSG Released Players List: ऋषभ पंत और इन 2 विदेशी खिलाड़ियों को रिलीज करेगी लखनऊ सुपर जायंट्स, लिस्ट में 5 अन्य खिलाड़ी भी शामिल

Leave a Comment