ADKR vs SWR Dream11 Prediction Hindi: सऊदी अरब में खेली जा रही इंटरनेशनल टी20 लीग का छठा मुकाबला अबू धाबी नाइट राइडर्स बनाम शारजाह वारियर्स के बीच खेला जाएगा। इस सीजन में अबू धाबी का यह दूसरा मुकाबला है और शारजाह भी अपना दूसरा मुकाबला खेलने वाली है। अपने पहले मुकाबले में अबू धाबी नाइट राइडर्स को हार मिली थी, जबकी शारजाह ने 3 विकेट से मैच को अपने नाम कर लिया था। अभी तक दोनों टीमों के खिलाड़ियों के प्रदर्शन की बात करें तो अबू धाबी की तरफ से फिल साल्ट ने शानदार 71 रन की पारी खेली थी। वहीं शारजाह वारियर्स की तरफ से टॉम कोहलर-कैडमोर ने पहले मुकाबले में 83 रन बनाएं थे।
ADKR vs SWR Dream11 Prediction in Hindi-
ADKR vs SWR Today Match Details-
इंटरनेशनल टी20 लीग का यह छठा मुकाबला अबू धाबी नाइट राइडर्स बनाम शारजाह वारियर्स के 15 जनवरी को खेला जाना है। यह मुकाबला भारतीय समयानुसार रात के 8 बजे अबू धाबी के शेख जायद स्टेडियम में शुरू होगा। इस स्टेडियम पर यह तीसरा मैच खेला जाना है, इसलिए आज के मैच में पिच पहले दोनों मुकाबलों से अलग रहने वाली है।
लीग – | इंटरनेशनल टी20 लीग |
मैच – | अबू धाबी नाइट राइडर्स बनाम शारजाह वारियर्स |
तारीख – | 15/01/2025 |
समय – | रात के 8:00 बजे |
मैच का स्थान – | शेख जायद स्टेडियम, अबू धाबी |
ADKR vs SWR Today Match Pitch Report in Hindi-
Sheikh Zayed Stadium Pitch Report Hindi- शेख जायद स्टेडियम की पिच एक संतुलित पिच मानी जाती है, लेकिन यह बल्लेबाजों के पक्ष में ज्यादा रहती है। इस मैदान पर खेले गए दोनों मैचों में पिच ने बल्लेबाजों का पूरा सहयोग किया था। इस पिच पर पहली पारी में बल्लेबाज को थोड़ा संभलकर खेलना होता है, मगर दूसरी पारी में ओस गिरने से गेंद ज्यादा स्विंग नहीं करती है और बल्लेबाज आसानी से रन बना लेते है।
अगर विकेटों की बात करें तो गेंदबाजों को नई गेंद से ज्यादा सफलताएं मिलती है और डेथ ओवरों में भी उन्हें आसानी से विकेट मिल जाते है। इस पिच पर खेले गए दोनों मैचों में 17 विकेट गिरे है, जिनमें से पेसर्स को 14 और स्पिनर्स को सिर्फ 3 विकेट मिले है। इसलिए इस मुकाबले में बल्लेबाजों के साथ तेज गेंदबाजों को अपनी टीम में जरूर लें।
इस पिच पर शाम के मैचों में जीत का औसत बराबर ही रहता है, जबकी 160 रन से ज्यादा का स्कोर टीमें आसानी से बना लेती है।
ADKR vs SWR Head to Head Record-
अबू धाबी नाइट राइडर्स और शारजाह वारियर्स अभी तक सिर्फ 4 मैचों में एक-दूसरे के खिलाफ खेली है और दोनों टीमों ने 2-2 मैच अपने नाम किए है। जबकी इस सीजन में दोनों टीमों के बीच यह पहला मुकाबला खेला जाएगा।
ADKR vs SWR Playing 11 Today Match-
अबू धाबी नाइट राइडर्स- 1. फिलिप साल्ट (विकेटकीपर), 2. अलीशान शराफू, 3. माइकल-काइल पेपर, 4. लॉरी इवांस, 5. आंद्रे रसेल, 6. काइल मेयर्स, 7. जो क्लार्क, 8. जेसन होल्डर, 9. सुनील नरेन (कप्तान), 10. डेविड विली, 11. शाहिद इकबाल भुट्टा
शारजाह वारियर्स- 1. जेसन रॉय, 2. जॉनसन चार्ल्स (विकेटकीपर), 3. टॉम कोहलर-कैडमोर, 4. हरमीत सिंह, 5. रोहन मुस्तफा, 6. करीम जनत, 7. कीमो पॉल, 8. एडम मिल्ने, 9. टिम साउथी (कप्तान), 10. आदिल राशिद, 11. मुहम्मद जवादुल्लाह
ADKR vs SWR 5 Key Players-
अबू धाबी नाइट राइडर्स बनाम शारजाह वारियर्स के बीच खेले जाने वाले इस मैच में 5 खिलाड़ी ऐसे है, जो इस मुकाबले में आपको अच्छे पॉइंट्स दे सकते है।
अबू धाबी नाइट राइडर्स-
- फिल साल्ट टी20 के सबसे धाकड़ बल्लेबाजों में से एक है और पिछले मुकाबले में नाबाद 71 रन की पारी खेलकर आए है। साल्ट एक ओपनर बल्लेबाज है और आपको अच्छे पॉइंट्स दे सकते है।
- माइकल पेपर भी इस मुकाबले में अबू धाबी की तरफ से इस मुकाबले में बेस्ट खिलाड़ी साबित होने वाले है। हालांकि पिछले मुकाबले में माइकल पेपर रन आउट हो गए थे, मगर इस मैच में 40 से 50 रन की पारी खेल सकते है।
- टी20 के सबसे खतरनाक ऑलराउंडर आंद्रे रसेल पिछले मैच में 14 गेंदों पर 30 रन बनाकर आउट हो गए थे और एक विकेट भी लिया था। इसलिए आज के मैच में रसेल को कप्तान के तौर पर भी ले सकते है।
शारजाह वारियर्स-
- पिछले मैच में नाबाद 83 रन की पारी खेलने वाले टॉम कोहलर-कैडमोर आज भी अच्छी पारी खेल सकते है। एक्सपर्ट के अनुसार आप इन्हें अपनी टीम का उपकप्तान भी बना सकते है।
- शारजाह वॉरियर्स के तेज गेंदबाज टीम साउथी पिछले मैच में तीन विकेट लेकर फॉर्म में है और इस मैच में भी 2-3 विकेट निकाल सकते है।
ADKR vs SWR Captain and Vice Captain-
कप्तान- फिल साल्ट, आंद्रे रसेल, टॉम कोहलर-कैडमोर
उपकप्तान- माइकल पेपर, टीम साउथी, जेसन रॉय
ADKR vs SWR Dream11 Team Today Match-
विकेटकीपर- | फिल साल्ट, माइकल-काइल पेपर |
बल्लेबाज- | जेसन रॉय, जो क्लार्क, टॉम कोहलर-कैडमोर |
ऑलराउंडर- | आंद्रे रसेल, काइल मेयर्स, कीमो पॉल |
गेंदबाज- | टिम साउथी, एडम मिल्ने, डेविड विली |

Disclaimer-
ADKR vs SWR Dream11 Prediction की यह जानकारी हमारे एक्सपर्ट द्वारा दी गई है, इसलिए टीम बनाने से पहले इस जानकारी को अच्छे से पढ़ लें। इस गेम में आर्थिक जोखिम है और आपको इसकी लत लग सकती है, इसलिए जिम्मेदारी से खेलें।
1 thought on “ADKR vs SWR Dream11 Prediction in Hindi: आंद्रे रसेल नहीं ये खिलाड़ी देगा सबसे ज्यादा पॉइंट्स, कप्तान और उपकप्तान के बारे में भी जाने”