IPL 2025 से पहले पंजाब किंग्स का एक घातक गेंदबाज जमकर कहर बरपा रहा है। इस गेंदबाज ने साउथ अफ्रीका टी20 लीग के हर मैच में बल्लेबाजों की हवा टाइट की हुई हुई है। ऐसा कोई भी मैच नहीं है जिसमें ये घातक गेंदबाज विकेट नहीं निकाल रहा हो।
पंजाब किंग्स के गेंदबाज ने दिखाया रौद्र रूप
मार्च में शुरू होने वाले क्रिकेट के सबसे बड़े महाकुंभ आईपीएल में देश-विदेश के खिलाड़ी भाग ले रहे है, मगर उससे पहले ये खिलाड़ी अलग-अलग लीगों में कोहराम मचा रहे है। फिलहाल पंजाब किंग्स का भी एक खिलाड़ी साउथ अफ्रीका टी20 लीग में खेल रहा है और अपनी गेंदबाजी से कहर बरपा रहा है। इस खिलाड़ी के दमदार प्रदर्शन को देखकर पंजाब किंग्स खुश हो गई है, लेकिन दूसरी तरफ सनराइजर्स हैदराबाद को भी तगड़ा झटका लगा है। ये घातक गेंदबाज पिछले सीजन में हैदरबाद के खेमे में था, लेकिन रिलीज होने के बाद पंजाब ने दांव खेलकर अपने पाले में शामिल कर लिया।
हर मैच में बल्लेबाजों की कर रहा हवा टाइट
यह खिलाड़ी भारतीय नहीं बल्कि साउथ अफ्रीका की टीम का खिलाड़ी है, जो अपने ही देश में खेली जा रही टी20 लीग का हिस्सा है। इस तेज गेंदबाज का नाम मार्को जानसेन है और आईपीएल 2025 में पंजाब किंग्स के लिए खेलता हुआ नजर आने वाला है। जानसेन लंबे कद के गेंदबाज है और काफी समय से बेहतरीन प्रदर्शन कर रहे है।
अगर साउथ अफ्रीका टी20 लीग की बात करें तो अभी तक 7 मैचों में 12 विकेट ले चुके है और पहले स्थान पर बने हुए है। इसके अलावा मार्को जानसेन ने एक मैच में 4 विकेट भी लिए है और उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 13 रन देकर 4 विकेट लेने का है। जानसेन के इसी खतरनाक प्रदर्शन के चलते पंजाब किंग्स ज्यादा खुश है और उम्मीद कर रही है की आईपीएल 2025 में भी ऐसा ही प्रदर्शन देखने को मिले।
आईपीएल करियर
मार्को जानसेन ने आईपीएल में भी बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए 21 मैचों में 20 विकेट निकाले है। जानसेन ने अपना आखरी मैच हैदराबाद के लिए खेला था, लेकिन आगामी सीजन में पंजाब किंग्स के लिए खेलते हुए नजर आने वाले है।
2 thoughts on “IPL 2025: पंजाब किंग्स के गेंदबाज ने दिखाया रौद्र रूप, साउथ अफ्रीका टी20 लीग के हर मैच में बल्लेबाजों की कर रहा हवा टाइट”