IND vs ENG 3rd T20I Playing11: भारत और इंग्लैंड के बीच राजकोट में खेले जाने वाले तीसरे टी20 मुकाबले में टीम इंडिया की प्लेइंग 11 पूरी तरह से बदली हुई नजर आने वाली है। इसके लिए टीम इंडिया के कोच गौतम गंभीर ने मास्टर प्लान तैयार कर लिया है।
IND vs ENG:
टीम इंडिया पांचो मैचों की टी20 सीरीज के दो मुकाबले अपने नाम कर चुकी है और अब राजकोट में खेले जाने वाले तीसरे मुकाबले को जीत कर सीरीज को अपने नाम करना चाहेगी। वही दूसरी तरफ इंग्लैंड टीम भी लगातार दो मैच हारने के बाद शांत नहीं रहने वाली है और इस मुकाबले(IND vs ENG) में घायल शेर की तरह टीम इंडिया पर वार करने के इरादे से उतरेगी।
चेन्नई में खेले गए दूसरे टी20 मुकाबले में इंग्लैंड टीम कुछ हद तक भारतीय टीम पर हावी रही, लेकिन तिलक वर्मा ने समझदारी से खेलते हुए भारत की नैया पार लगा दी। इस दूसरे मुकाबले में टीम इंडिया के कुछ खिलाड़ियों का निराशजनक प्रदर्शन रहा, इसलिए अब कोच गौतम गंभीर ने राजकोट में खेले जाने वाले मैच में प्लेइंग 11 में बदलाव करने का मन बना लिया है।
तीसरे टी20 मुकाबले में पूरी तरह बदल जाएगी टीम इंडिया की प्लेइंग 11
अगर पहले मैच की बात करें तो कुल मिला के सभी खिलाड़ियों ने अच्छा प्रदर्शन किया था, लेकिन दूसरे मुकाबले में खिलाड़ियों में संतुलन नजर नहीं आया और टीम इंडिया बड़ी मुश्किल से ही मैच को जीत पायी। पहले मैच में शानदार दो विकेट लेने वाले तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह दूसरे मैच में सबसे महंगे साबित हुए और सिर्फ 1 विकेट ही निकालने में कामयाब रहे।
इसलिए अब राजकोट(IND vs ENG) में गंभीर उनकी जगह पर मोहम्मद शमी की एंट्री करा सकते है, क्योंकि शमी को चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीम में जगह दी गई है और उससे पहले टीम मैनेजमेंट उनका प्रदर्शन देखना चाहता है। वही दूसरे मैच में खेलने वाले रवि बिश्नोई को भी बाहर का रास्ता दिखाकर हर्षित राणा को मौका दिया जा सकता है।
राजकोट में ऐसी होगी प्लेइंग 11
तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), रिंकू सिंह, अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), नितीश कुमार रेड्डी, अक्षर पटेल, हार्दिक पंड्या, हर्षित राणा, मोहम्मद शमी, वरुण चक्रवर्ती
1 thought on “IND vs ENG: तीसरे टी20 मुकाबले में पूरी तरह बदल जाएगी टीम इंडिया की प्लेइंग 11, गंभीर ने बनाया मास्टर प्लान”