Who is The Father of RCB in IPL: आमतौर पर क्रिकेट फैंस खिलाड़ियों और टीमों के रिकॉर्ड्स जानना पसंद करते है, मगर कुछ फैंस ऐसे होते है जो मजाकिया सवाल करते है। इसलिए काफी फैंस ये जानना चाहते है की आईपीएल में आरसीबी का बाप कौन है। हम आपको इस सवाल का उतर दो तरीके से बताने वाले है, जिसमें खिलाड़ी भी है और टीम भी है, जो आरसीबी का बाप(ipl mein rcb ka baap kon hai) कहलाते है।
खिलाड़ी तौर पर IPL में आरसीबी का बाप कौन है
आईपीएल के इतिहास में अभी तक आरसीबी का बाप(rcb ka baap kon hai) विराट कोहली को माना जाता है, क्योंकी कोहली के दम पर ही उसकी इतनी लोकप्रियता है। विराट कोहली के कारण ही सभी फैंस आरसीबी को पसंद करते है और उसकी ब्रांड वैल्यू भी ज्यादा है। कोहली साल 2008 से आरसीबी के लिए खेल रहे है और उसके लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी भी है। कोहली के नाम आईपीएल में अनेकों रिकॉर्ड दर्ज है और उन्होंने ये सभी आरसीबी के लिए खेलते हुए बनाएं है।
ये भी पढ़ें- आईपीएल में CSK का बाप कौन है? खिलाड़ी के साथ टीम का भी नाम जानें
कोहली को आरसीबी का बाप बनाने के मुख्य कारण-
- विराट कोहली(Virat Kohli) साल 2008 से ही आरसीबी के लिए खेल रहे है और उनके कारण ही आरसीबी को पहचान मिली है।
- इसके अलावा कोहली आरसीबी के लिए और आईपीएल इतिहास में भी सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज भी है।
- विराट कोहली ने लंबे समय तक आरसीबी की कप्तानी की है और प्लेऑफ के साथ ही फाइनल में भी पहुंचाया है।
- विराट कोहली के कारण ही आरसीबी का फैंस बेस सबसे ज्यादा है और आरसीबी का नाम आने पर कोहली का चेहरा सबके सामने आता है।
टीम के तौर पर आरसीबी का बाप
वैसे तो आरसीबी अपने फैंस बेस के कारण खुद ही आईपीएल का बाप(ipl ka baap konsi team hai) कहलाने योग्य है, मगर दो टीमें ऐसी है जिनको आरसीबी का बाप भी कहा जाता है। इनमें पहली टीम मुंबई इंडियंस है, जिसने 21 बार आरसीबी को हराया है और दूसरी टीम चेन्नई सुपर किंग्स है। ये दोनों टीमें आरसीबी से ज्यादा खिताब भी जीत चुकी है।