Site icon Sports Valley

IPL में सबसे ज्यादा मैन ऑफ द मैच जीतने वाले खिलाड़ी, टॉप-10 लिस्ट में सबसे आगे ये खूंखार खिलाड़ी

Most Man of The Match in IPL History in Hindi: आईपीएल के 18 सीजन बीत चुके है, मगर क्या आप जानते है की अभी तक के IPL इतिहास में सबसे ज्यादा मैन ऑफ द मैच जीतने वाले खिलाड़ी कौन है। इसलिए हम आपके लिए ऐसे 10 खिलाडियों की लिस्ट लेकर आए है, जिन्होंने सबसे ज्यादा बार यह खिताब अपने नाम किया है। इन खिलाड़ियों में भारत समेत कई विदेशी खिलाड़ी भी मौजूद है।

आईपीएल में सबसे ज्यादा मैन ऑफ द मैच जीतने वाले खिलाड़ी-

1. ऐबी डिविलियर्स

क्रिकेट की दुनिया में सबसे खतरनाक खिलाड़ी के तौर पर जाने वाले साउथ अफ्रीका के पूर्व खूंखार बल्लेबाज एबी डिविलियर्स(AB de Villiers) पहले पायदान पर आते है। डिविलियर्स को मिस्टर 360 के नाम से जाना जाता है और आईपीएल में उन्हें सबसे विस्फोटक और मैच फिनिश करने वाला बल्लेबाज माना जाता है। डिविलियर्स ने साल 2008 के पहले सीजन से लेकर 2021 तक 184 मैच खेले है और इन मैचों में सबसे ज्यादा 25 बार मैन ऑफ द मैच का खिताब जीता है। एबी डिविलियर्स आईपीएल में दिल्ली और आरसीबी के लिए खेल चुके है।

ये भी पढ़ें- IPL 2026 Auction Date: इस दिन होगा आईपीएल का मिनी ऑक्शन, BCCI ने सभी टीमों को दिया आखिरी मौका

2. क्रिस गेल

आईपीएल में मैन ऑफ द मैच जीतने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट(ipl man of the match list hindi) में वेस्टइंडीज के धाकड़ बल्लेबाज क्रिस गेल दूसरे पायदान पर आते है। क्रिस गेल को दुनिया का भी सबसे खतरनाक बल्लेबाज माना जाता है और उनको तेज पारी और लंबे-लंबे छक्के लगाने के लिए भी जाना जाता है।

अगर आईपीएल की बात करें तो गेल के नाम सबसे तेज शतक लगाने के साथ ही सबसे बड़ा स्कोर बनाने का रिकॉर्ड भी दर्ज है। गेल(Chrish Gayle) आईपीएल में पंजाब किंग्स, केकेआर और आरसीबी के लिए खेल चुके है। क्रिस गेल ने साल 2009 से लेकर 2021 तक 142 मुकाबले खेले है, जिनमें 22 बार मैन ऑफ द मैच और एक बार मैन ऑफ द सीरीज का खिताब जीता है।

IPL Mein Sabse Jyada Man of The Match Jitne Wale Khiladi-

खिलाड़ी मैच मैन ऑफ द मैच टीम साल
एबी डिविलियर्स 184 25 DD, RCB 2008-2021
क्रिस गेल 142 22 PBKS,KKR, RCB 2009-2021
रोहित शर्मा 272 21 DC, MI 2008-2025
विराट कोहली 267 19 RCB 2008-2025
डेविड वॉर्नर 184 18 DC, DD, SRH 2009-2024
एम एस धोनी 278 18 RPS, CSK 2008-2025
सुनील नारायण 189 17 KKR 2012-2025
रविंद्र जडेजा 254 16 CSK,GL, KTK, RR 2008-2025
यूसुफ पठान 174 16 KKR, RR, SRH 2008-2019
आंद्रे रसेल 140 16 DD, KKR 2012-2025

 

ये भी पढ़ें- IPL इतिहास में सबसे तेज शतक लगाने वाले टॉप-10 खिलाड़ी, लिस्ट में सिर्फ 4 भारतीय

Exit mobile version