कोहली और धोनी का रिकॉर्ड खतरे में, IPL 2025 के पहले ही मैचमें अजिंक्ये रहाणे करेंगे बड़ा कारनामा

दोस्तों IPL 2025 के शुरू होने में एक सप्ताह से भी कम का समय बचा हुआ है और अभी से फैंस की धड़कने भी बढ़ने लगी है। वहीं दूसरी तरफ केकेआर के नए कप्तान अजिंक्य रहाणे की नजरें भी एक रिकॉर्ड पर टिकी हुई है, जो पहले मैच में ही टूटने वाला है।

रोहित-कोहली और धोनी का रिकॉर्ड खतरे में, IPL 2025 के पहले ही मैचमें अजिंक्ये रहाणे करेंगे बड़ा कारनामा

रोहित-कोहली और धोनी का रिकॉर्ड खतरे में

दरअसल कुछ दिनों पहले ही कोलकाता नाईट राइडर्स ने आगामी सीजन के लिए अपने नए कप्तान का ऐलान किया था। केकेआर ने अजिंक्य रहाणे को कप्तान बनाकर सबको चौंका दिया था। रहाणे को उनके आईपीएल अनुभव के कारण यह बड़ी जिम्मेदारी सौंपी गई है। अब रहाणे अपनी कप्तानी में एक और बड़ा कारनामा करने वाले है और आईपीएल 2025 के पहले मैच में ही रिकॉर्ड तोड़ने वाले है।

IPL 2025 के पहले ही मैचमें अजिंक्ये रहाणे करेंगे बड़ा कारनामा

दरअसल आईपीएल में अभी तक रोहित शर्मा और विराट कोहली अभी तक एक-एक टीम की कप्तानी कर चुके है, जबकी धोनी ने दो टीमों की कप्तानी की है। मगर अब अजिंक्य रहाणे आईपीएल के इतिहास में तीन टीमों के लिए कप्तानी करने वाले पहले कप्तान बनने वाले है। रहाणे ने पहले पुणे सुपर जायंट्स के लिए कप्तानी की थी और अब केकेआर की कमान संभालने वाले है।

अभी तक रहाणे का कप्तानी में प्रदर्शन

आईपीएल के इतिहास में रहापुणे सुपर जायंट्सणे ने सिर्फ 25 मैचों में कप्तानी की है। हालांकि उनको धोनी के साथ रहकर काफी अनुभव मिला है और उसी अनुभव से अब रहाणे केकेआर को चैंपियन बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ने वाले है।

यह भी देखें- बॉलीवुड हसीनाओं से भी ज्यादा खूबसूरत है डेविड मिलर की वाइफ, फोटो देखें

मुझे बचपन से ही खेलों का बहुत शौक रहा है और मेरा पसंदीदा खेल क्रिकेट है। इसलिए में आपके साथ क्रिकेट के अनुभव को साझा करना चाहता हूँ, मुझे उम्मीद है की आपको मेरा अनुभव पसंद आएगा।

Leave a Comment