IPL 2025 में रनों का अंबार लगाएंगे ये 5 खूंखार बल्लेबाज, एक ही टीम के 2 बल्लेबाज भी शामिल

By Ansh

Updated On:

Follow Us

Most Runs in IPL 2025: आईपीएल 2025 शुरू होने में सिर्फ 1 महीना बचा हुआ है, लेकिन क्या आप जानते है की इस सीजन में 5 ऐसे कौनसे बल्लेबाज है जो रनों का अंबार लगाने वाले है। आज हम आपके लिए इन्हीं 5 खूंखार बल्लेबाजों की लिस्ट लेकर आए है और इनमें से दो बल्लेबाज एक ही टीम के लिए खेलते है।

IPL 2025 में रनों का अंबार लगाएंगे ये 5 खूंखार बल्लेबाज, एक ही टीम के 2 बल्लेबाज भी शामिल

IPL 2025 में रनों का अंबार लगाएंगे ये 5 खूंखार बल्लेबाज

1. विराट कोहली

आईपीएल के हर सीजन की तरह कोहली भी आईपीएल 2025 में अपनी बल्लेबाजी से तहलका मचाने वाले है। आईपीएल इतिहास में कोहली के नाम सबसे ज्यादा रन है और सबसे ज्यादा शतक भी इन्होनें ही बनाएं है। आईपीएल के पिछले सीजन में भी विराट कोहली 733 रन बनाकर टॉप में रहें थे और एक शतक भी लगाया था। इसलिए आईपीएल 2025 का ये सीजन भी कोहली के नाम रहने वाला है।

2. रोहित शर्मा

मुंबई इंडियंस के पूर्व कप्तान और उसको चैंपियन बनाने वाले रोहित शर्मा IPL 2025 में अपनी बल्लेबाजी से गेंदबाजों की हवा टाइट करने वाले है। रोहित शर्मा आईपीएल में ताबड़तोड़ पारी की शुरुआत करने के लिए जाने जाते है और एक बार निगाहें जमा लेते है तो फिर गेंदबाजों का बचना मुश्किल हो जाता है। आईपीएल के इस सीजन में रोहित शर्मा का बल्ला जमकर कहर बरपा सकता है और रन बनाने के मामले में कोहली के बाद दूसरे बल्लेबाज बन सकते है।

3. ऋतुराज गायकवाड़

चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ ने अपनी बल्लेबाजी से क्रिकेट के बड़े-बड़े दिग्गजों को प्रभावित किया है। आईपीएल का नाम सुनते ही गायकवाड़ का बल्ला रन उगलने लगता है और उन्होंने धोनी के साथ रहकर अपनी बल्लेबाजी में भी काफी सुधार किया है। ऋतुराज गायकवाड़ पिछले आईपीएल सीजन में कोहली के बाद दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज भी बने थे।

4. अभिषेक शर्मा

आईपीएल के पिछले सीजन में 200 के स्ट्राइक रेट से ज्यादा से रन बनाने वाले अभिषेक शर्मा इस सीजन में भी गदर काटने वाले है। पिछले सीजन में अभिषेक की बल्लेबाजी देख हर कोई हैरत में था और इस बार भी उनके बल्ले से ऐसा ही नजारा देखने को मिलने वाला है।

5. सूर्यकुमार यादव

टी20 के सबसे घातक बल्लेबाज और मुंबई इंडियंस की दीवार बन चुके सूर्यकुमार यादव IPL 2025 में कोहराम मचाने वाले है। सूर्या को एबी डिविलियर्स की तरह मैदान में चारों तरफ शॉट लगाने के लिए जाना जाता है। आईपीएल के इस सीजन में मुंबई इंडियंस उनको कप्तानी की जिम्मेदारी भी सौंप सकती है।

डिस्क्लेमर-

हमने IPL 2025 में रनों का अंबार बनाने वाले इन 5 खिलाड़ियों की जानकारी क्रिकेट के एक्सपर्ट के अनुसार दी है। अगर आपको यह जानकारी अच्छी लगी है तो हमसे जुड़े रहें।

Read Also- KKR के खिलाड़ी ने साउथ अफ्रीका टी20 लीग में मचाया कोहराम, 3 चौके और 7 छक्कों की मदद से 89 रन की पारी खेल क्रिकेट जगत को चौंकाया

 

You Might Also Like

1 thought on “IPL 2025 में रनों का अंबार लगाएंगे ये 5 खूंखार बल्लेबाज, एक ही टीम के 2 बल्लेबाज भी शामिल”

Leave a Comment