KKR Players: साउथ अफ्रीका टी20 लीग के अभी तक सिर्फ 2 मैच खेले गए है और इसमें आईपीएल(KKR) के खिलाड़ियों ने अपना जलवा दिखाना शुरू कर दिया है। इस लीग के दूसरे मुकाबले में KKR के खिलाड़ी ने चौके-छक्कों की बारिश करके कोहराम मचा दिया है।
KKR के खिलाड़ी ने साउथ अफ्रीका टी20 लीग में मचाया कोहराम
नए साल की शुरुआत से ही कई देशों में टी20 लीग की शुरुआत हो गई है। फिलहाल साउथ अफ्रीका में भी टी20 लीग का आरंभ हो चुका है और इसमें आईपीएल में खेलने वाले ज्यादातर खिलाड़ी भाग ले रहे है। कल खेले गए डरबन सुपर जायंट्स बनाम प्रिटोरिया कैपिटल्स के बीच टक्कर का मैच देखने को मिला है। दोनों टीमों ने इस मुकाबले में शानदार खेल दिखाया और 200 रन से ज्यादा का स्कोर बनाया। हालांकि इस मैच में प्रिटोरिया कैपिटल्स 2 रन से हार गई, मगर उसके एक खिलाड़ी ने ताबड़तोड़ पारी खेलकर क्रिकेट जगत को चौंका दिया है।
3 चौके और 7 छक्कों की मदद से 89 रन की पारी खेली
इस मुकाबले में डरबन सुपर जायंट्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 4 विकेट खोकर 209 रन का विशाल स्कोर बनाया था। डरबन की तरफ से केन विलियम्सन ने नाबाद 60 रन की पारी खेली और बाकी बल्लेबाजों ने भी शानदार पारियां खेली। वहीं लक्ष्य का पीछा करते हुए प्रिटोरिया कैपिटल्स ने भी अच्छी शुरुआत की और उसके खतरनाक बल्लेबाज विल जैक्स और आर गुरबाज ने पहले विकेट के लिए 154 रन की पार्टनरशिप की।
इस विशाल साझेदारी में गुरबाज 89 रन बनाकर आउट हुए और अपनी तूफानी पारी से सबको हैरत में डाल दिया। गुरबाज ने 3 चौके के अलावा 7 छक्के भी जड़े, जबकी विल जैक्स भी 5 छक्के लगाने में कामयाब रहे। हालांकि इन बल्लेबाजों ने तूफानी पारी खेली, मगर अपनी टीम को जीत नहीं दिला सके।
KKR हुई खुश
आर गुरबाज आईपीएल में केकेआर के लिए खेलते है और आगामी सीजन में भी टीम का हिस्सा है। गुरबाज के फॉर्म में आने से कोलकाता नाईट राइडर्स खुश हो गई है और उम्मीद कर रही है की आगामी सीजन में भी उनका शानदार प्रदर्शन देखने को मिले। वहीं विल जैक्स को मुंबई इंडियंस ने खरीदा है और उसके खेमे में भी खुशी की लहर दौड़ गई है।
2 thoughts on “KKR के खिलाड़ी ने साउथ अफ्रीका टी20 लीग में मचाया कोहराम, 3 चौके और 7 छक्कों की मदद से 89 रन की पारी खेल क्रिकेट जगत को चौंकाया”