PNS vs BBY Dream11 Prediction Hindi: लीजेंड 90 लीग 2025 के 17 मैच खेले जा चुके है और 18वां मैच PNS vs BBY के बीच खेला जाना है। ये दोनों टीमें इस लीग में पहली बार आमने-सामने होने वाली है। अगर दोनों टीमों की पॉइंट्स टेबल में जगह देखें तो PNS 3 मैचों में तीन हार के साथ छठे पायदान पर है, जबकी BBY 4 मैचों में चार हार के बाद आखरी स्थान पर पहुंच चुकी है। ये दोनों टीमें अभी तक कोई भी मैच जितने में कामयाब नहीं हुई है।
PNS vs BBY Dream11 Prediction in Hindi-
PNS vs BBY Today Match Details-
लीजेंड 90 लीग 2025 का 18 वां मैच 15 फरवरी को शाम के 4 बजे PNS vs BBY के बीच खेला जाएगा। यह मैच रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम में खेला जाना है। इस लीग के सभी मैच इसी मैदान पर खेले जा रहे है, इसलिए आज के मैच में पिच किसका साथ देने वाली है इस बारे में जान लेते है।
लीग – | लीजेंड 90 लीग, 2025 |
मैच – | PNS बनाम BBY |
तारीख – | 15/02/2025 |
समय – | शाम के 04:00 बजे |
मैच का स्थान – | शहीद वीर नारायण सिंह अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम |
PNS vs BBY Today Match Pitch Report in Hindi-
Shaheed Veer Narayan Singh International Stadium Pitch Report Hindi- शहीद वीर नारायण सिंह अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम की पिच बल्लेबाजों के लिए सोना है, क्योंकि अभी तक खेले गए ज्यादातर मैचों में पिच पर अच्छा स्कोर बना है और बल्लेबाजों को रन बनाने में आसानी हुई है। हालांकि कुछ मैचों में पिच गेंदबाजों के पक्ष में रही है, मगर आज के मैच में पिच का संतुलन बल्लेबाजों की तरफ ज्यादा रहने वाला है।
रायपुर के इस मैदान पर औसत स्कोर 150 रन से ज्यादा का रहता है और इस लीग में 200 रन से ज्यादा का स्कोर भी बना है। वहीं पहले और बाद में बल्लेबाजी करने वाली टीम का जीत औसत बराबर है।
PNS vs BBY Head to Head Record-
लीजेंड 90 लीग 2025 में अभी तक PNS vs BBY के बीच अभी तक कोई मैच नहीं खेला गया है, इसलिए दोनों टीमों का कोई हेड टू हेड रिकॉर्ड नहीं है।
PNS vs BBY Weather Report-
अगर रायपुर के मौसम पर नजर डालें तो धुंधली धूप के साथ गर्मी का भी एहसास होगा। हालांकि मैच के समय बारिश का कोई अनुमान नहीं है।
PNS vs BBY Playing 11 Today Match-
PNS – 1. संदीप मोरे (विकेटकीपर), 2. अहसान सिद्दीकी, 3. आदित्य छाबड़ा, 4. अमृत पाल सिंह, 5. कमल पुरोहित, 6. कपिल मालानी, 7. अतुल जोशी, 8. यशवंत सिंह ठाकुर, 9. संतोष सोनी, 10. युवराज सिंह, 11. रूपेश सिंह राजपूत
BBY – 1. सौरभ तिवारी, 2. नमन शर्मा, 3. असेला गुणरत्ने, 4. रॉबिन बिस्ट, 5. इशान मल्होत्रा, 6. जतिन सक्सेना, 7. विक्रम बत्रा (विकेटकीपर), 8. करणवीर सिंह, 9. जितेंद्र गिरी, 10. नागेंद्र चौधरी, 11. मोनू कुमार
PNS vs BBY Captain and Vice Captain-
कप्तान- संदीप मोरे, अमृत पाल सिंह, अहसान सिद्दीकी
उपकप्तान- नमन शर्मा, असेला गुणरत्ने, रॉबिन बिस्ट
PNS vs BBY Dream11 Team Today Match-
विकेटकीपर- | संदीप मोरे |
बल्लेबाज- | रॉबिन बिस्ट, असेला गुणरत्ने, नमन शर्मा, रूपेश सिंह राजपूत |
ऑलराउंडर- | इशान मल्होत्रा |
गेंदबाज- | नागेंद्र चौधरी, करणवीर सिंह, अमृत पाल सिंह, आदित्य छाबड़ा, अहसान सिद्दीकी |

टॉस के बाद फाइनल टीम पाने के लिए हमारे टेलीग्राम ग्रुप से जुड़े और सबसे अच्छी टीम पाएं- join now
Disclaimer-
इस गेम में आर्थिक जोखिम है और आपको इसकी लत लग सकती है, इसलिए जिम्मेदारी से खेलें।