चैंपियंस ट्रॉफी में ये 3 खिलाड़ी बनाएंगे टीम इंडिया को विजेता, दो फॉर्म में लौटे मगर एक का अभी भी इंतजार

By Ansh

Updated On:

Follow Us

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में टीम इंडिया को विजेता बनाने वाले खिलाड़ी अपनी फॉर्म में लौट आए है। हालांकि एक खिलाड़ी अभी भी फॉर्म से बाहर चल रहा है, लेकिन चैंपियंस ट्रॉफी(Champions Trophy 2025) में फॉर्म में नहीं लौटा तो भारतीय टीम का सपना चकनाचूर हो जाएगा।

चैंपियंस ट्रॉफी में ये 3 खिलाड़ी बनाएंगे टीम इंडिया को विजेता, दो फॉर्म में लौटे मगर एक का अभी भी इंतजार

चैंपियंस ट्रॉफी में ये 3 खिलाड़ी बनाएंगे टीम इंडिया को विजेता

दरअसल 19 फरवरी से पाकिस्तान में चैंपियंस ट्रॉफी की शुरुआत हो रही है। इस ट्रॉफी में कुल 8 टीमें भाग ले रही है और पहले मैच में पाकिस्तान और न्यूज़ीलैंड के बीच टक्कर होगी। अगर भारत की बात करें तो 20 फरवरी को बांग्लादेश के साथ अपना पहला मैच खेलेगी और उसके बाद 23 फरवरी को पाकिस्तान और फिर 2 मार्च को न्यूज़ीलैंड के साथ मुकाबला खेलेगी।

फिलहाल सभी टीमें चैंपियंस ट्रॉफी(Champions Trophy 2025) की तैयारी के लिए एक-दूसरे के साथ सीरीज खेल रही है। भारत भी इंग्लैंड के साथ वनडे सीरीज खेल रहा है और सीरीज भी अपने नाम कर चुका है। इस वनडे सीरीज में तीन खिलाड़ी ऐसे है, जो चैंपियंस ट्रॉफी में भी खेलने वाले है और इनमें से दो खिलाड़ी फॉर्म में है जबकी एक खिलाड़ी का प्रदर्शन चिंता का विषय बना हुआ है।

दो फॉर्म में लौटे मगर एक का अभी भी इंतजार

चैंपियंस ट्रॉफी से पहले टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा काफी समय बाद लय में लौट आए है। रोहित ने इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे वनडे मुकाबले में शानदार शतक लगाकर सभी टीमों की नींद उड़ा दी है। रोहित के फॉर्म में आने से टीम इंडिया काफी खुश है और चैंपियंस ट्रॉफी में उनसे ऐसे ही प्रदर्शन की उम्मीद कर रही है। वहीं तेज गेंदबाज मोहम्म्मद शमी भी काफी समय बाद मैदान पर लौटे है और इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में विकेट निकाल रहे है। शमी हमेशा से ही बड़े टूर्नामेंटों में टीम इंडिया के लिए फायदेमंद साबित हुए है और अब चैंपियंस ट्रॉफी में भी भारतीय टीम को विजेता बनाने की पूरी कोशिश करने वाले है।

ये खिलाड़ी अभी भी फॉर्म से बाहर

हालांकि ये दोनों खिलाड़ी अपनी फॉर्म में लौट आए है, मगर दिग्गज खिलाड़ी विराट कोहली अभी भी फ्लॉप चल रहे है। कोहली विश्व के अकेले ऐसे बल्लेबाज है, जो किसी भी टीम को अकेले अपने दम पर हराने की क्षमता रखते है। सभी टीमें मैच जितने के लिए कोहली को टारगेट करती है, क्योंकि एक बार जमने के बाद फिर उन्हें आउट करना मुश्किल हो जाता है। अगर विराट कोहली चैंपियंस ट्रॉफी में लय हासिल कर लेते है तो टीम इंडिया को विजेता बनने से कोई’नहीं रोक सकता है।

You Might Also Like

Leave a Comment