IND vs ENG 1st T20I: भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज का पहला मुकाबला आज शाम को खेला जाना है। इस मुकाबले के लिए टीम इंडिया ने कमर कस ली है और अपनी प्लेइंग 11 को भी मजबूत बना लिया है।
IND vs ENG 1st T20I
भारत और इंग्लैंड के बीच कोलकाता में खेले जाने वाले मैच में टीम इंडिया के खिलाड़ियों का पूरा दबदबा रहने वाला है। आज इस मैच की प्लेइंग 11 में 4 ऐसे खिलाड़ी शामिल है, जो अंग्रेजों को उनकी नानी याद दिलाने वाले है। हालांकि भारतीय टीम के लिए यह सीरीज आसान नहीं होने वाली है, क्योंकि इंग्लैंड टीम में काफी अनुभवी और खतरनाक खिलाड़ी शामिल है।
ये 4 भारतीय खिलाड़ी दिखाएंगे जलवा
टीम इंडिया की तरफ से सूर्यकुमार यादव टीम की कमान संभाल रहे है और इस मैच(IND vs ENG 1st T20I) में भी अपनी बल्लेबाजी से इंग्लैंड के गेंदबाजों के छक्के छुड़ाने वाले है। सूर्यकुमार यादव को अब टी20 का काफी अनुभव हो चुका है और वे लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहें है। सूर्या के अलावा संजू सैमसन भी ईडन गार्डन्स में अंग्रेज गेंदबाजों के छक्के छुड़ाने वाले है। सैमसन ने कुछ दिनों पहले डबल सेंचुरी भी लगाई थी और इस मैच में भी अच्छी पारी खेल सकते है। जबकी हार्दिक पांड्या और रिंकू सिंह भी तूफान उठाने वाले है।
आज के मैच में दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन
भारत- 1. अभिषेक शर्मा, 2. संजू सैमसन (विकेटकीपर), 3. तिलक वर्मा, 4. सूर्यकुमार यादव (कप्तान), 5. हार्दिक पंड्या, 6. रिंकू सिंह, 7. के नितेश रेड्डी, 8. अक्षर पटेल, 9. मोहम्मद शमी, 10. अर्शदीप सिंह, 11. रवि बिश्नोई
इंग्लैंड- 1. फिलिप साल्ट (विकेटकीपर), 2. बेन डकेट, 3. जोस बटलर (विकेट कीपर) (कप्तान), 4. हैरी ब्रूक, 5. लियाम लिविंगस्टोन, 6. जैकब बेथेल, 7. जेमी ओवरटन, 8. गस एटकिंसन, 9. जोफ्रा आर्चर, 10. आदिल राशिद, 11. मार्क वुड