IPL 2025 के लिए केकेआर ने कप्तान और उपकप्तान के नाम पर ठोकी मोहर, धोनी के चेले को कप्तान और इस खिलाड़ी को बनाया उपकप्तान

आईपीएल 2025 के शुरू होने में 20 दिन से भी कम का समय बचा हुआ है और इस दौरान केकेआर ने अपने नए कप्तान के साथ उपकप्तान के नाम की घोषणा कर सबको चौंका दिया है। केकेआर ने इस बार धोनी के चेले को कप्तानी सौंपी है और साथ में एक युवा खिलाड़ी के कंधों पर उपकप्तानी का भार डाला है।

KKR made Dhoni disciple the captain and this player the vice-captain in ipl 2025
KKR made Dhoni disciple the captain and this player the vice-captain in ipl 2025

 

IPL 2025 KKR New Captain

24 मार्च से शुरू होने जा रहा आईपीएल 2025 का ये सीजन काफी खास होने वाला है, क्योंकि इस बार सभी टीमों में खिलाडियों की अदला-बदली के साथ ही कप्तान भी बदले गए है। इस सीजन में सबसे ज्यादा सस्पेंस केकेआर के नए कप्तान पर ही बना हुआ था, क्योंकि उसने श्रेयस अय्यर को टीम से बाहर करके सबको हैरत में डाल दिया था।

हालांकि कोलकाता नाइट राइडर्स के पास कई विकल्प मौजूद थे, लेकिन उसके लिए चयन करना काफी मुश्किल हो रहा था। इसलिए उसने एक अनुभवी खिलाड़ी को कप्तानी सौंपी है, जो इस बार उसे चैंपियन बना सकता है। इस खिलाड़ी ने केकेआर से पहले धोनी के साथ रहकर कप्तानी के गुर सीखें है और अब कोलकाता इसका फायदा उठाने वाली है।

धोनी के चेले को कप्तान और इस खिलाड़ी को उपकप्तान बनाया

आईपीएल 2025 के लिए केकेआर ने तगड़ी चाल चलते हुए धोनी के चेले अजिंक्य रहाणे को कप्तानी सौंपी है। रहाणे को कप्तानी सौंपने की अहम वजह उनका अनुभव है, जो उन्होंने चेन्नई सुपर किंग्स में धोनी के साथ खेलते हुए लिया है।

हालांकि केकेआर सुनील नरेन और आंद्रे रसेल जैसे धाकड़ खिलाड़ियों को कप्तानी सौंप सकती थी, लेकिन उसको एक ऐसे खिलाड़ी की तलाश थी जो सबसे अलग सोच सके। इसलिए केकेआर ने अजिंक्य रहाणे को मेगा ऑक्शन में मोटी रकम देकर खरीद लिया था। रहाणे के अलावा युवा बल्लेबाज वेंकटेश अय्यर को उपकप्तान की जिम्मेदारी सौंपी गई है।

कैसा है दोनों का आईपीएल करियर 

कोलकाता नाइट राइडर्स(KKR) के नए कप्तान अजिंक्य रहाणे ने साल 2008 में मुंबई इंडियंस की तरफ से खेलते हुए आईपीएल में कदम रखा था और उसके बाद चेन्नई सुपर किंग्स में शामिल हो गए थे। रहाणे ने अभी तक अपने आईपीएल(IPL) करियर में 185 मुकाबले खेले है, जिनकी 171 पारियों में 123.43 के स्ट्राइक रेट से 4642 रन बनाए हैं। इसके साथ ही रहाणे आईपीएल में 2 शतक और 30 अर्धशतक भी लगाने में सफल हुए है।

वही वेंकटेश अय्यर ने केकेआर की तरफ से डेब्यू किया था और अब तक 50 मैच खेल चुके है, जिनमें 137.13 के स्ट्राइक रेट से 1326 रन बनाए है। अय्यर भी आईपीएल में 1 शतक जड़ चुके है और 11 फिफ्टी भी लगाई है।

मुझे बचपन से ही खेलों का बहुत शौक रहा है और मेरा पसंदीदा खेल क्रिकेट है। इसलिए में आपके साथ क्रिकेट के अनुभव को साझा करना चाहता हूँ, मुझे उम्मीद है की आपको मेरा अनुभव पसंद आएगा।

Leave a Comment