MICT vs PR Pitch Report in Hindi: SA टी20 लीग का छठा मुकाबला सोमवार को खेला जाना है और यह मैच केप टॉउन में खेला जाएगा। इस मैदान पर यह पहला मैच खेला जाना है, इसलिए दोनों टीमों के लिए यह पिच बिल्कुल नई है। तो आइए आज खेले जाने वाले MICT vs PR मैच की पिच रिपोर्ट जान लेते है, जिसमें पिच का औसत स्कोर, हेड टू हेड रिकॉर्ड और बाकी जानकारियां भी शामिल है।
MICT vs PR Pitch Report in Hindi
MICT vs PR के बीच यह मुकाबला न्यूलैंड्स स्टेडियम में खेला जाना है, जिसकी पिच बाकी पिचों से सबसे अलग मानी जाती है। इस पिच पर हल्की घास है, लेकिन यह पूरी तरह से सूखी हुई है। यह पिच कठोर भी है, जिसके कारण बल्लेबाजों को रन बनाने में कोई परेशानी नहीं होती है। इस पिच पर बल्लेबाज एक बार जम जाता है तो फिर गेंदबाजों को विकेट लेने के लिए काफी संघर्ष करना पड़ता है। हालांकि यह पिच पहली पारी के मुकाबले दूसरी पारी में बल्लेबाजों को रन बनाने से रोकती है।
अगर इस पिच पर गेंदबाजी की बात करें तो शुरूआती ओवरों में तेज गेंदबाजों के पास विकेट लेने का अच्छा मौका होता है। हालांकि गेंद जैसे ही पुरानी होती है तो कम स्विंग होने लगती है। इस पिच पर पहली पारी के मुकाबले दूसरी पारी में ज्यादा विकेट मिलते है और सबसे ज्यादा विकेट पेसर्स को मिलते है।
MICT vs PR Average Score-
आमतौर पर इस पिच पर अच्छा स्कोर देखने को मिलता है और कभी-कभी टीमें 200 रन से ज्यादा का स्कोर भी बना लेती है। पिछले सीजन में इस पिच पर खेले गए मैचों में से 2 मैच में 200 से ज्यादा रन बने थे, जबकी बाकी मैच में 170 रन के आसपास स्कोर बना था। वहीं आज MICT vs PR के मुकाबले में 180 रन के करीब स्कोर देखने को मिल सकता है।
MICT vs PR Pitch Toss Prediction
आज खेले जाने वाले मुकाबले में पिच का माहौल देखते हुए टॉस जीतने वाला कप्तान पहले बल्लेबाजी करना पसंद कर सकता है। अगर जीत औसत की बात करें तो पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ज्यादा मैच जीतती है।
1 thought on “MICT vs PR Pitch Report in Hindi: आज के मैच में राशिद खान की फिरकी का चलेगा जादू या फिर तेज गेंदबाजों को पड़ेगी मार, पिच का माहौल देखें”