GJ-W vs UP-W Dream11 Prediction Hindi: महिला प्रीमियर लीग 2025 के तीसरे मुकाबले में गुजरात महिला टीम और यूपी महिला टीम के बीच टक्कर होने वाली है। इस लीग में गुजरात की महिला टीम अपना दूसरा मैच खेलेगी, जबकी यूपी महिला टीम अपना पहला मैच खेलने वाली है। गुजरात टीम ने अपने पहले मुकाबले में शानदार प्रदर्शन करते हुए 200 रन से ज्यादा का स्कोर बनाया था, मगर आरसीबी से 6 विकेट से मैच हार गई। उस मुकाबले में गुजरात की तरफ से एश्ले गार्डनर ने शानदार 79 रन की पारी खेली थी और 2 विकेट भी लेने में सफल रही थी।
GJ-W vs UP-W Today Match Details (मैच डिटेल्स)
वोमेंस प्रीमियर लीग 2025 का तीसरा मुकाबला गुजरात बनाम यूपी महिला टीम के बीच 16 फरवरी को वडोदरा में खेला जाएगा। यह मुकाबला शाम के 7:30 बजे कोताम्बी स्टेडियम में शुरू होने वाला है।
लीग – | महिला प्रीमियर लीग 2025 |
मैच – | GJ-W vs UP-W |
तारीख – | 16/02/2025 |
समय – | शाम के 07:30 बजे |
मैच का स्थान – | कोताम्बी स्टेडियम, वडोदरा |
GJ-W vs UP-W Today Match Pitch Report in Hindi-
Kotambi Stadium Pitch Report Hindi- महिला प्रीमियर लीग 2025 के पहले दोनों मैच इसी मैदान पर खेले गए है, जिनमें बल्लेबाजों को ज्यादा फायदा हुआ है। यह मैदान सभी टीमों के लिए नया है, मगर फिर भी यह बल्लेबाजों के पक्ष में साबित हो रहा है। जबकी गेंदबाजों को विकेट लेने के लिए अलग से रणनीति बनाकर कामयाबी मिल रही है।
इस पिच पर पहले और दूसरे मैच में औसत स्कोर से ज्यादा रन बने है, इसलिए इस मैच में भी 160 रन के आसपास स्कोर बन सकता है। वडोदरा में शाम के समय ज्यादा ओस गिरती है, इसलिए बाद में बल्लेबाजी करने वाली टीम आसानी से मैच जीत जाती है।
GJ-W vs UP-W Head to Head Record-
गुजरात महिला टीम और यूपी महिला टीम के बीच कुल 4 मुकाबले खेले गए है, जिनमें से 3 मैचों में जीत के साथ यूपी टीम का पलड़ा भारी है। वहीं गुजरात महिला टीम सिर्फ 1 मैच जीतने में कामयाब रही है।
GJ-W vs UP-W Weather Report-
16 फरवरी को वडोदरा में दिन के समय गर्मी रहेगी और मैच के दौरान ओस गिरने से तापमान में गिरावट होगी। दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला बिना कसीस बाधा के पूरा होगा।
GJ-W vs UP-W Playing 11 Today Match-
गुजरात जायंट्स महिला- 1. लॉरा वोल्वार्ड्ट, 2. बेथ मूनी (WK), 3. दयालन हेमलता, 4. एशले गार्डनर (C), 5. डींड्रा डॉटिन, 6. हरलीन देओल, 7. सिमरन शेख, 8. तनुजा कंवर, 9. सयाली सतघरे, 10. प्रिया मिश्रा, 11. काशवी गौतम
यूपी वारियर्स महिला- 1. चमारी अटापट्टू, 2. केपी नवगिरे, 3. ग्रेस हैरिस, 4. श्वेता सहरावत, 5. दीप्ति शर्मा (C), 6. ताहलिया मैकग्राथ, 7. उमा छेत्री (WK), 8. सोफी एक्लेस्टोन, 9. अंजलि सरवानी, 10. राजेश्वरी गायकवाड़, 11. साइमा ठाकोर
GJ-W vs UP-W Captain and Vice Captain-
कप्तान- बेथ मूनी, एशले गार्डनर, चमारी अटापट्टू
उपकप्तान- काशवी गौतम, दीप्ति शर्मा, राजेश्वरी गायकवाड़
GJ-W vs UP-W Dream11 Team Today Match-
विकेटकीपर- | बेथ मूनी |
बल्लेबाज- | लॉरा वोल्वार्ड्ट, दयालन हेमलता, केपी नवगिरे |
ऑलराउंडर- | चमारी अटापट्टू, दीप्ति शर्मा, ताहलिया मैकग्राथ, एशले गार्डनर |
गेंदबाज- | राजेश्वरी गायकवाड़, काशवी गौतम, प्रिया मिश्रा |

टॉस के बाद फाइनल टीम पाने के लिए हमारे टेलीग्राम ग्रुप से जुड़े और सबसे अच्छी टीम पाएं- join now
Disclaimer-
इस गेम में आर्थिक जोखिम है और आपको इसकी लत लग सकती है, इसलिए जिम्मेदारी से खेलें।