India vs England 4th T20I Pitch Report Hindi: भारत बनाम इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की टी20 सीरीज के तीन मैच खेले जा चुके है और चौथा मैच आज शाम को 7 बजे पुणे में खेला जाना है। अगर पहले तीनों मैचों की बात करें तो 2 मैच टीम इंडिया ने जीते है और एक मैच इंग्लैंड ने अपने नाम किया है। भारत इस समय सीरीज में 2-1 से आगे है और इस मैच को जीतकर सीरीज पर कब्जा करना चाहेगा, जबकी इंग्लैंड अपनी लाज बचाने के लिए मैदान पर उतरेगा। हालांकि दोनों टीमों के लिए यह मैच इतना आसान नहीं होने वाला है, क्योंकि पुणे के इस मैदान की पिच दोनों टीमों को परेशान करने वाली है।
India vs England 4th T20I Pitch Report
भारत और इंग्लैंड के बीच यह मैच महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला जाना है जो की पुणे में स्तिथ है। यह मैदान ज्यादा पुराना नहीं है, इसलिए इसकी पिच भी नई है और इस मैच में कुछ हद तक यह खिलाड़ियों को परेशान कर सकती है। इस मैदान पर सिर्फ 4 इंटरनेशनल मैच खेले गए है और उनमें पिच ने गेंदबाजों से ज्यादा बल्लेबाजों की मदद की थी। अगर आज के मैच की बात करें तो बल्लेबाजों को ज्यादा मदद मिलने की संभावना है, लेकिन बल्लेबाज नजरें नहीं जमा पाते है तो फिर गेंदबाजों का रास्ता आसान हो जाएगा।
गेंदबाजों के लिए कैसी है पिच
यह पिच गेंदबाजों के लिए शुरूआती ओवरों में सबसे ज्यादा फायदेमंद साबित होती है, क्योंकी नई गेंद होने के कारण स्विंग ज्यादा होती है और बल्लेबाज जल्दी से जाल में फंस जाते है। इस पिच पर तेज गेंदबाज और स्पिनर्स को बराबर विकेट मिलते है।
पिच का औसत स्कोर जाने
पुणे के इस मैदान पर औसत स्कोर 160 रन के करीब रहता है और यह चेज भी हो जाता है। इस मैदान पर हाईएस्ट स्कोर 206 रन का है, जो श्रीलंका ने भारत के खिलाफ बनाया था। जबकी सबसे कम स्कोर 101 रन है और ये भारत ने श्रीलंका के खिलाफ बनाया था।
चौथे टी20 मैच की संभावित प्लेइंग 11 जाने
भारत की प्लेइंग 11- 1. संजू सैमसन (विकेटकीपर), 2. अभिषेक शर्मा, 3. सूर्यकुमार यादव (कप्तान), 4. तिलक वर्मा, 5. हार्दिक पंड्या, 6. रिंकू सिंह, 7. वॉशिंगटन सुंदर, 8. अक्षर पटेल, 9. रवि बिश्नोई, 10. मोहम्मद शमी, 11. वरुण चक्रवर्ती
इंग्लैंड की प्लेइंग 11- 1. बेन डकेट, 2. फिलिप साल्ट (विकेटकीपर), 3. जोस बटलर (कप्तान), 4. हैरी ब्रुक, 5. लियाम लिविंगस्टोन, 6. जैकब बेथेल, 7. जेमी ओवरटन, 8. ब्रायडन कार्स, 9. जोफ्रा आर्चर, 10. आदिल राशिद, 11. मार्क वुड
1 thought on “India vs England 4th T20I Pitch Report 2025: पुणे के मैदान पर इंग्लैंड के बल्लेबाज मचाएंगे तबाही ये फिर भारतीय पेसर का चलेगा सिक्का, पूरी जानकारी देखें”