PAK vs SA Dream11 Prediction Hindi: चैंपियंस ट्रॉफी से पहले पाकिस्तान में खेली जा रही तीन देशों की ट्राई सीरीज के तीसरे मुकाबले में पाकिस्तान और साउथ अफ्रीका के बीच टक्कर होने वाली है। इस सीरीज के फाइनल मुकाबले में न्यूज़ीलैंड की टीम लगातार दो मुकाबले जीतकर प्रवेश कर चुकी है और इस मैच में जो भी टीम जीतेगी वो न्यूज़ीलैंड को टक्कर देगी। पाकिस्तान को पहले मुकाबले में 78 रन से हार मिली थी, जबकी साउथ अफ्रीका को 6 विकेट से हार झेलनी पड़ी है।
PAK vs SA Dream11 Prediction in Hindi 1st ODI-
PAK vs SA Today Match Details-
पाकिस्तान बनाम साउथ अफ्रीका के बीच यह मैच बुधवार, 12 फरवरी को दोपहर के 2:30 बजे खेला जाएगा। यह मैच कराची के नेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा और फाइनल मैच भी इसी मैदान पर खेला जाएगा।
सीरीज – | ट्राई सीरीज |
मैच – | पाकिस्तान बनाम साउथ अफ्रीका |
तारीख – | 12/02/2025 |
समय – | दोपहर के 02:30 बजे |
मैच का स्थान – | नेशनल स्टेडियम, कराची |
PAK vs SA Today Match Pitch Report in Hindi-
National Stadium Pitch Report Hindi- कराची के नेशनल स्टेडियम की पिच बल्लेबाज और गेंदबाज की बराबर मदद करने के लिए जानी जाती है। इस पिच पर बल्लेबाज ज्यादा देर तक टिक नहीं पाते है और जल्दी आउट हो जाते है। हालांकि बल्लेबाजों को रन बनाने के लिए रणनीति बनाकर खेलना होता है। इस पिच पर शुरूआती ओवरों में तेज गेंदबाज ज्यादा खतरनाक साबित होते है और गेंद के स्विंग होने के कारण जल्दी विकेट निकाल लेते है।
कराची के इस मैदान पर वनडे मैचों में सबसे बड़ा स्कोर 2008 के एशिया कप में भारत ने हांगकांग के खिलाफ 374 रन का बनाया था। इस मैदान पर औसत स्कोर पहली पारी में 237 रन और दूसरी पारी में 202 रन के करीब रहता है। इस मैदान पर अभी तक खेले गए 76 इंटरनेशनल वनडे मैचों में 36 मैच पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने जीते है और 37 मैच बाद में बल्लेबाजी करने वाली टीम ने जीते है।
PAK vs SA Head to Head Record-
पाकिस्तान और साउथ अफ्रीका के आंकड़ों पर नजर डालें तो अभी तक खेले गए 81 मुकाबलों में से 32 मैच पाकिस्तान ने और 48 मैच साउथ अफ्रीका ने जीते है। अगर आज के मैच की बात करें तो पाकिस्तान के मैच जीतने की ज्यादा संभावनाएं है।
PAK vs SA Playing 11 Today Match-
पाकिस्तान – 1. फखर जमान, 2. बाबर आजम, 3. मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर/कप्तान), 4. खुशदिल शाह, 5. कामरान गुलाम, 6. सलमान आगा, 7. तैय्यब ताहिर, 8. शाहीन अफरीदी, 9. नसीम शाह, 10. हारिस रऊफ, 11. अबरार अहमद
साउथ अफ्रीका – 1. टेम्बा बावुमा (कप्तान), 2. मैथ्यू ब्रीत्ज़के, 3. जेसन स्मिथ, 4. वियान मुल्डर, 5. काइल वेरेन (डब्ल्यू), 6. मिहलाली मपोंगवाना, 7. सेनुरान मुथुसामी, 8. ईथन बॉश, 9. जूनियर डाला, 10. लुंगी एनगिडी, 11. तबरेज़ शम्सी
PAK vs SA 5 Key Players-
पाकिस्तान और साउथ अफ्रीका के बीच इस मुकाबले में अच्छी टीम बनाने के लिए इन 5 खिलाड़ियों को जरूर लें।
पाकिस्तान – बाबर आजम, मोहम्मद रिजवान, शाहीन अफरीदी
साउथ अफ्रीका – मैथ्यू ब्रीत्ज़के, काइल वेरेन
PAK vs SA Captain and Vice Captain-
कप्तान- बाबर आजम, मोहम्मद रिजवान, शाहीन अफरीदी
उपकप्तान- मैथ्यू ब्रीत्ज़के, काइल वेरेन, लुंगी एनगिडी
PAK vs SA Dream11 Team Today Match-
विकेटकीपर- | मोहम्मद रिजवान, काइल वेरेन |
बल्लेबाज- | बाबर आजम, फखर जमान, मैथ्यू ब्रीत्ज़के |
ऑलराउंडर- | सलमान आगा, वियान मुल्डर |
गेंदबाज- | लुंगी एनगिडी, जूनियर डाला, शाहीन अफरीदी, हारिस रऊफ |

टॉस के बाद फाइनल टीम पाने के लिए हमारे टेलीग्राम ग्रुप से जुड़े और सबसे अच्छी टीम पाएं- join now
Disclaimer-
इस गेम में आर्थिक जोखिम है और आपको इसकी लत लग सकती है, इसलिए जिम्मेदारी से खेलें।
Read Also- SL vs AUS Dream11 Prediction