आईपीएल 2025 के दूसरे मैच में भिड़ेगी सबसे ताकतवर टीम, एक तो सिर्फ 10 ओवर में ही जीत लेती है मैच

By Ansh

Updated On:

Follow Us

बीसीसीआई ने हाल ही में चैंपियंस ट्रॉफी के दौरान आईपीएल 2025 का शेड्यूल भी जारी कर दिया है। यह महाकुंभ 22 मार्च से लेकर 25 मई तक भारत के अलग-अलग शहरों में खेला जाएगा। इस सीजन के पहले मैच में केकेआर बनाम आरसीबी के बीच टक्कर होने वाली है, लेकिन दूसरा मैच किन टीमों के बीच होगा ये भी जान लेते है।

आईपीएल 2025 के दूसरे मैच में भिड़ेगी सबसे ताकतवर टीम, एक तो सिर्फ 10 ओवर में ही जीत लेती है मैच

आईपीएल 2025 के दूसरे मैच में भिड़ेगी सबसे ताकतवर टीम

आईपीएल 2025 का दूसरा मैच 23 मार्च को दोपहर के 2:30 बजे हैदराबाद के राजीव गांधी स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद और राजस्थान रॉयल्स आमने-सामने होने वाली है। अगर दोनों टीमों की बात करें तो राजस्थान के मुकाबले हैदराबाद की टीम ज्यादा मजबूत है।

10 ओवर में मैच जितने की है क्षमता

पिछले सीजन में सबसे ताकतवर टीम बनकर उभरी सनराइजर्स हैदराबाद आईपीएल 2025 में भी बाकी टीमों की नाक में दम करने वाली है। हैदराबाद के पास ट्रैविस हेड, अभिषेक शर्मा और हेनरिक क्लासेन जैसे विस्फोटक बल्लेबाज है। ये बल्लेबाज मिनटों में मैच का रुख बदल देते है और सिर्फ 10 ओवर में ही टीम को जिताने का दम रखते है।

राजस्थान रॉयल्स की ताकत और कमजोरी

अगर हम राजस्थान टीम की ताकत की बात करें तो धाकड़ बल्लेबाज संजू सैमसन और यशस्वी जायसवाल अकेले हैदराबाद पर भारी पड़ सकते है। ये दोनों बल्लेबाज एक बार जम जाते है तो किसी भी टीम के गेंदबाजों को इन्हें आउट करने के लिए पसीना आ जाता है। वही राजस्थान की सबसे बड़ी कमजोरी उसकी गेंदबाजी है, जो उसके लिए मुसीबत पैदा कर सकती है। हालांकि उसके पास अश्विन जैसे अनुभवी गेंदबाज है, लेकिन पिछले सीजन में भी उसका गेंदबाजी आक्रमण कमजोर रहा था।

You Might Also Like

Leave a Comment