रोहित-गंभीर की बहस में इन 4 खिलाड़ियों का करियर हुआ बर्बाद, धांसू प्रदर्शन के बाद भी चैंपियंस ट्रॉफी में नहीं मिली जगह

By Ansh

Updated On:

Follow Us

बीसीसीआई ने इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज और आगामी चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीम इंडिया का ऐलान कर दिया है। मगर अब इस ऐलान के बाद कई खिलाड़ियों का सलेक्शन नहीं होने पर बवाल मच गया है और इसके लिए रोहित शर्मा और गौतम गंभीर को जिम्मेदार ठहराया जा रहा है।

रोहित-गंभीर की बहस में इन 4 खिलाड़ियों का करियर हुआ बर्बाद, धांसू प्रदर्शन के बाद भी चैंपियंस ट्रॉफी में नहीं मिली जगह

रोहित-गंभीर की बहस में इन 4 खिलाड़ियों का करियर हुआ बर्बाद

दरअसल भारत को अभी इंग्लैंड के खिलाफ वनडे और टी20 सीरीज खेलनी है और उसके बाद अगले महीने चैंपियंस ट्रॉफी के लिए रवाना होगी। टी20 के लिए तो टीम इंडिया का ऐलान हो गया था, मगर अब बीसीसीआई ने वनडे सीरीज और चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भी भारतीय टीम घोषित कर दी है। इन दोनों ट्रॉफी के लिए रोहित शर्मा को कप्तान बनाया गया है, जबकी शुभमन गिल को उपकप्तानी सौंपी गई है।

हालांकि जब टीम का ऐलान हुआ तो मीडिया के सामने रोहित शर्मा की कुछ बातें लीक हो गई है, जिससे साफ तौर पर पता लग रहा है की उनके और गंभीर के बीच कुछ ठीक नहीं चल रहा है और इन दोनों की बहस का नतीजा बाकी क्रिकेटर्स को भुगतना पड़ा है।

धांसू प्रदर्शन के बाद भी चैंपियंस ट्रॉफी में नहीं मिली जगह

टीम इंडिया का ऐलान होने के बाद मचे घमासान में सबसे पहला नाम संजू सैमसन का आया है। संजू को टी20 सीरीज में तो मौका मिला है, लेकिन वनडे और चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है। संजू सैमसन का हालिया प्रदर्शन बहुत ही शानदार रहा है और उन्होंने अफ्रीका के खिलाफ लगातार 2 शतक भी जड़े थे।

सैमसन के अलावा तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज को भी दोनों में से किसी में जगह नहीं मिली है और उनकी जगह अर्शदीप सिंह को मौका मिला है। वहीं ओपनर बल्लेबाज ईशान किशन को लगातार टीम से बाहर किया जा रहा है और कई महीनों से टीम में जगह नहीं मिली है। इन तीनों के अलावा युजवेंद्र चहल भी आस लगाए बैठे थे, मगर उनको भी मौका नहीं दिया गया।

वनडे और चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारतीय टीम

रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, श्रेयस अय्यर, वॉशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, हार्दिक पांड्या, शुभमन गिल (उपकप्तान), विराट कोहली, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, ऋषभ पंत, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह, यशस्वी जायसवाल, हर्षित राणा

Read Also- KKR के खिलाड़ी ने साउथ अफ्रीका टी20 लीग में मचाया कोहराम, 3 चौके और 7 छक्कों की मदद से 89 रन की पारी खेल क्रिकेट जगत को चौंकाया

You Might Also Like

1 thought on “रोहित-गंभीर की बहस में इन 4 खिलाड़ियों का करियर हुआ बर्बाद, धांसू प्रदर्शन के बाद भी चैंपियंस ट्रॉफी में नहीं मिली जगह”

Leave a Comment