इंग्लैंड के खिलाफ पहले T20 मुकाबले में इस खतरनाक प्लेइंग 11 के साथ उतरेगी टीम इंडिया, BGT में शतक लगाने वाला ये खिलाड़ी भी शामिल

By Ansh

Updated On:

Follow Us

इसी महीने भारत बनाम इंग्लैंड(IND vs ENG) के बीच खेली जाने वाली 5 मैचों की T20 सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान कर दिया गया है। इस सीरीज के लिए सूर्यकुमार यादव को कप्तानी और अक्षर पटेल को उपकप्तानी सौंपी गई है।

भारत बनाम इंग्लैंड T20 सीरीज

भारत बनाम इंग्लैंड T20 सीरीज

दरअसल काफी समय बाद इन दोनों देशों(IND vs ENG) के बीच सीरीज खेली जाने वाली है। ये दोनों टीमें पहले पांच मैचों की टी20 सीरीज खेलेंगी और उसके बाद 3 मैचों की वनडे सीरीज खेली जाएंगी। ये सभी मैच भारत में ही खेले जाएंगे और पहला टी20 मुकाबला 22 जनवरी को कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेला जाएगा, जबकी आखरी टी20 मुकाबला 2 फरवरी को मुंबई में खेला जाना है। फिलहाल बीसीसीआई ने T20 सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान किया है और वनडे सीरीज के लिए कभी भी ऐलान हो सकता है।

ऐसी होने वाली है टीम इंडिया की प्लेइंग 11

इस बार बीसीसीआई ने बड़ा फैसला लेते हुए कई बड़े खिलाड़ियों को आराम देकर युवा खिलाड़ियों को मौका दिया है। वहीं कप्तान के तौर पर एक बार फिर से सूर्यकुमार यादव पर भरोसा जताया गया है और अक्षर पटेल को उपकप्तान नियुक्त किया है। इसके अलावा वनडे वर्ल्ड कप 2023 के बाद टीम से बाहर चल रहे मोहम्मद शमी को टीम में जगह दी गई है। जबकी कुछ दिनों पहले ही साउथ अफ्रीका के खिलाफ 2-2 शतक ठोकने वाले बल्लेबाज संजू सैमसन और तिलक वर्मा को भी मौका मिला है।

BGT में शतक लगाने वाला ये खिलाड़ी भी शामिल

भारतीय टीम हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेलकर वापिस लौटी है। हालांकि टीम इंडिया भले ही यह ट्रॉफी हार गई हो, मगर इसके बावजूद भी एक खिलाड़ी ने सबका दिल जीता है। BGT में शानदार शतक लगाने वाले युवा बल्लेबाज नितीश कुमार रेड्डी को भी इस सीरीज में मौका मिला है। नितीश को उनकी मेहनत के लिए बीसीसीआई ने शानदार तोहफा दिया है।

पहले टी20 के लिए प्लेइंग 11

सूर्यकुमार यादव, नितीश कुमार रेड्डी, तिलक वर्मा, संजू सैमसन, रिंकू सिंह, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद शमी, वरुण चक्रवर्ती, हर्षित राणा

Read Also- ADKR vs SWR Dream11 Prediction in Hindi: आंद्रे रसेल नहीं ये खिलाड़ी देगा सबसे ज्यादा पॉइंट्स, कप्तान और उपकप्तान के बारे में भी जाने

You Might Also Like

1 thought on “इंग्लैंड के खिलाफ पहले T20 मुकाबले में इस खतरनाक प्लेइंग 11 के साथ उतरेगी टीम इंडिया, BGT में शतक लगाने वाला ये खिलाड़ी भी शामिल”

Leave a Comment